शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज

Friday, May 09, 2025-10:45 AM (IST)

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर में सुनेरा थाना क्षेत्र में ईको गाड़ी में भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि यह घटना पनवाड़ी क्षेत्र की है। यह गाड़ी नरेंद्र नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में गैस भरी जा रही थी।

अचानक गाड़ी ने आग पकड़ ली और विस्फोट जैसी आवाज आ रही थी, इस कारण कोई भी व्यक्ति गाड़ी के पास नहीं गया। आग की लपट कुछ कम होने पर ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया है। 

PunjabKesariगाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई है सुनेरा थाना पुलिस का कहना है की सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई थी अभी आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News