पढ़ाने के नाम पर गंदी हरकतें करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, छात्रा बोली- गालों और होठों को बैड टच करता था...

Thursday, Sep 15, 2022-04:07 PM (IST)

बलौदाबाजार(अशोक टंडन): स्कूल में छात्राओं से गंदी हरकतें करने वाले टीचर को लवन चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि टीचर स्कूल में पढ़ाई के नाम पर छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था और छात्राओं की शिकायत पर लवन चौकी पुलिस द्वारा टीचर पर कार्रवाई की गई। लवन चौकी प्रभारी हितेश खेल जंघेल ने बताया कि 14 सितंबर को प्रार्थी प्रभारी प्रधान पाठक ने चौकी उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 सितंबर को स्कूल की एक छात्रा ने आकर बताई कि स्कूल के एक शिक्षक उसके साथ गलत किया। टीचर ने गंदी नियत से उसका ओंठ व गाल को छुआ है। छात्रा ने बताया कि वह  गंदी गंदी बातें कर रहा था एवं अपने मोबाइल से दूसरी लड़कियों की फोटो दिखा कर तेरी भाभी है बता रहा था व गंदी गंदी बातें कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल के अन्य छात्राओं से भी पूछताछ करने पर उनके साथ भी आरोपी शिक्षक द्वारा पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम देना पाया गया। घटना की जानकारी छात्राओं के अभिभावकों को भी दी गई।

PunjabKesari

अभिभावकों की शिकायत पर लवन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल जब्त की तो जांच में पाया गया कि उसके मोबाइल में बहुत सी लड़कियों के अश्लील फोटो थे। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी शिक्षक चित्रकांत साहू उर्फ बंटी पिता अरुण कुमार साहू, गायत्री चौक सिरपुर रोड कसडोल थाना कसडोल के विरुद्ध प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 354 क,509 भादवी 8,12 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में, प्र.आर. परमानंद रथ एवं भारत भूषण पठारी आरक्षक राजेन्द्र साहू, केशव पटेल, सूरज बंजारे का विशेष योगदान रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News