पढ़ाने की बजाय आराम फरमा रहे इस स्कूल के शिक्षक

7/4/2018 4:29:35 PM

जबलपुर : सरकारी स्कूलों का स्तर अच्छा हो और ज्यादा से ज्यादा बच्चे  स्कूलों में जाएं, ये प्रयास हमेशा से सरकार का रहता है। शासकीय स्कूलों के शिक्षक सरकार के इस प्रयास को फेल करने में लगे हुए हैं। बच्चो को तालीम देने वाले शिक्षक आज भी शिक्षा के स्तर पर खरे नहीं उतर रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर के चरगवां इलाके का है।

यहां प्राइमरी स्कूल कंचनपूरी के शिक्षक दौलत साहू स्कूल में बनियान पहनकर आराम फरमा रहे थे। इस बारे में पूछे जाने पर शिक्षक का जवाब था कि गर्मी बहुत है, इसलिए कपड़े उतारकर बैठ गया। हैरानी की बात तो यह है कि स्कूल में मासूम बच्चे-बच्चियों के सामने शिक्षक बिना कपड़ों के बैठे रहते है। अब देखना यह होगा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे शिक्षकों के खिलाफ क्या कदम उठाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News