सिंधी समाज के युवक पर अभद्र टिप्पणी से बेमेतरा में तनाव! जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की कड़ी चेतावनी, 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो...

Tuesday, Nov 04, 2025-08:12 PM (IST)

बेमेतरा (ममता ग्वालवंशी) : सोशल मीडिया पर एक बार फिर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जिले में सिंधी समाज से जुड़े युवक पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। मामला गर्माने के बाद जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (JCP) के जिला अध्यक्ष राजेश पटेल ने मोर्चा संभालते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को ज्ञापन सौंपा है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

राजेश पटेल ने कहा कि सिंधी समाज की सुमित वीरानी द्वारा पहले से शिकायत दर्ज कराने के बावजूद, आरोपी सोशल मीडिया पर लगातार गाली-गलौज और आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है। यह कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि इससे समाज में तनाव और अशांति फैलने की संभावना है। पत्र में यह भी बताया गया है कि आरोपी द्वारा फेसबुक पर की गई गाली-गलौज वाली पोस्ट का स्क्रीनशॉट पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपा गया है।

PunjabKesari

राजेश पटेल ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो सिंधी समाज और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी वर्ग या समाज के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग अस्वीकार्य है, और प्रशासन को इस तरह की गतिविधियों पर सख्त रोक लगानी चाहिए। फिलहाल पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। समाज के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर संयम और मर्यादा बनाए रखने की अपील की है और दोषी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News