फौजी पति देश की सेवा में तैनात और अकेली पत्नी को पडोसी कर रहा तंग,दीवाली वाले दिन किया कांड
Tuesday, Oct 28, 2025-10:27 PM (IST)
नीमच (मूलचंद खींची): देश में एक फौजी और उसके परिवार को सम्मान की नजर से देखा जाता है। समाज में उनकी अलग ही इज्जत होती है क्योंकि उनकी सजग साधना से हर कोई घर में सुरक्षित होता है। लेकिन नीमच से एक गंभीर मामला सामने आय़ा है।

देश के जवान की पत्नी ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला का पति CRPF में है और छत्तीसगढ में पदस्थ है। पति के बाहर होने का फायदा उठाकर महिला का पडोसी गुंडागर्दी कर रहा है। पीड़ित पत्नी का कहना है कि दीपावली के दिन भी उन्होंने पटाखे उनके घर पर फैंके है और मारपीट की है।। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हुई है।
पुलिस ने इस मामले में पडोसी ओमप्रकाश कंडारा, ज्योति, प्रशांत बारिया, विवेक मंडवारिया और लोकेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 351(3) और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है पीड़िता मंजू ने बताया कि उनके पति सदाबहार सीआरपीएफ में हैं। पति अक्सर घर से बाहर रहते हैं। उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर आरोपी पड़ोसी परिवार को लगातार परेशान कर रहे हैं। दीपावली के दिन, 20 अक्टूबर को आरोपी ओमप्रकाश कंडारा और उसके साथियों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की थी।
इस मामले की रिपोर्ट भी नीमच कैंट थाना में दर्ज की गई थी। आरोप है कि घटना के अगले ही दिन शाम करीब सात बजे ओमप्रकाश का रिश्तेदार दिलीप उनके घर के बाहर आया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। कुछ देर बाद उसने अपने साथियों को बुला लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर घर को घेर लिया, पत्थरबाजी की, दरवाजे पर लात-घूसे मारकर दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। कैंट थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सक्रिय है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

