भगवान गणेश को चढ़ाई सबसे बड़ी राखी, पालरेचा परिवार 20 सालों से कर रहा सेवा

8/11/2022 7:22:28 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक परिवार ऐसा है जो पिछले 20 वर्षों से खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी को 40 बाय 40 की राखी चढ़ाता आ रहा है। यह पहली राखी है जो कि इंदौर की सबसे बड़ी राखी कहलाती है।

PunjabKesari

दरसअल इंदौर के पालरेचा परिवार पिछले 20 वर्षों से खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी को राखी चढ़ाते आ रहे हैं जिसमें हर साल अलग अलग थीम की राखी पालरेचा परिवार द्वारा बनाई जाती है। वही इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के 75 वर्ष पर इस बार पिछले पांच सालों में हुए कार्य जैसे राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ, महाकाल कॉरिडोर, बाबा अमरनाथ और धर्म के प्रति देश मे जो कार्य हुए है।

PunjabKesari

वही इस राखी में माताजी के नौ रूप के साथ गणेश के आठ नाम के साथ श्रीराम का नाम भी इस 40 बाय 40 की राखी में दर्शाई गई है। वही इस राखी को पालरेचा परिवार द्वारा श्रीराम के जयकारे के साथ भगवान गणेश को चढ़ाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News