भगवान गणेश को चढ़ाई सबसे बड़ी राखी, पालरेचा परिवार 20 सालों से कर रहा सेवा
Thursday, Aug 11, 2022-07:22 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक परिवार ऐसा है जो पिछले 20 वर्षों से खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी को 40 बाय 40 की राखी चढ़ाता आ रहा है। यह पहली राखी है जो कि इंदौर की सबसे बड़ी राखी कहलाती है।
दरसअल इंदौर के पालरेचा परिवार पिछले 20 वर्षों से खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी को राखी चढ़ाते आ रहे हैं जिसमें हर साल अलग अलग थीम की राखी पालरेचा परिवार द्वारा बनाई जाती है। वही इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के 75 वर्ष पर इस बार पिछले पांच सालों में हुए कार्य जैसे राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ, महाकाल कॉरिडोर, बाबा अमरनाथ और धर्म के प्रति देश मे जो कार्य हुए है।
वही इस राखी में माताजी के नौ रूप के साथ गणेश के आठ नाम के साथ श्रीराम का नाम भी इस 40 बाय 40 की राखी में दर्शाई गई है। वही इस राखी को पालरेचा परिवार द्वारा श्रीराम के जयकारे के साथ भगवान गणेश को चढ़ाया गया।