भरभराकर गिरी कॉलेज की बाउंड्री वॉल, 3 छात्रों की दबने से मौत, कई घायल, 50 बाइक क्षतिग्रस्त

Monday, Mar 28, 2022-04:42 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एक कॉलेज की बाउंड्री वॉल गिरने से हड़कंप मच गया।  इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई तो वहीं 4 गंभीर घायल है। जिन्हें लवकुशनगर अस्पताल के प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मामला लवकुशनगर के आर के कॉलेज का है जहां बाउंड्री वाल गिरने से यह हादसा हुआ है इस हादसे में तकरीब 50 बाइक दीवार में दबकर क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना के बाद छात्रों ने पुराने बस स्टैंड में पास जाम लगाकर भारी हंगामा करने का प्रयास किया। जहां पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद छात्र मानें, जहां अब भी छात्रों में भारी रोष व्याप्त है तो वहीं भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
PunjabKesari

कॉलेज में BA 2 ईयर का पेपर था। मृतकों की पहचान...
अवधेश शर्मा s/o सुरेश शर्मा
ग्राम- जयबरन
थाना- गौरिहार

PunjabKesari

हरिकरण पाल s/o बद्रीप्रसाद पाल
ग्राम- राजापुर
चौकी- पहरा
थाना- गौरिहार
वहीं बताया जा रहा है कि 4 घायलों में से 1 और की मौत हो गई है। फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News