बहन के प्रेमी को समझा-समझा कर थक गया था भाई, प्रेमी नहीं माना, आधी रात फिर प्रेमिका से मिलने घुसा घर,भाई ने किया कांड
Thursday, Oct 30, 2025-04:05 PM (IST)
(भिलाई): भिलाई से एक संगीन अपराध की घटना सामने आई है। एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और उसकी हत्या कर दी गई। मामला खुर्सीपार थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, लेकिन इसी दौरान लड़की के भाई ने उसे मौत के घाट उतार दिया। प्रेमिका से मिलने का खुमार उसकी जान को खत्म कर गया। युवती के भाई ने तैश में आकर प्रेमी का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।
पहले भी बहन के प्रेमी को चेतावनी दे चुका था भाई
वहीं लोगों का कहना है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से संबंध थे। दोनों परिवार एक ही मोहल्ले में रहते थे और एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे। लेकिन युवती का भाई इस रिश्ते से नाराज था, पहले भी वो बहन के प्रेमी को चेतावनी दे चुका था। लेकिन समझाने का कोई असर नहीं हुआ और वो उसकी बहन से मिलने आया। घटना मंगलवार की रात की है। युवक छिप-छिपाकर प्रेमिका से मिलने घर पहुंच गया, लड़की का भाई वहीं था, युवक को देखते ही वो उबल पडा और गला दबाकर प्रेमी को सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया।
लिहाजा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भाई ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप है और मोह्ल्ले में मातम है।

