मंदसौर में बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, करीब 3 सौ गायों में मिले लक्षण, 2 की मौत
Saturday, Sep 10, 2022-07:22 PM (IST)

मंदसौर(प्रीत शर्मा): राजस्थान से सटे मंदसौर जिले में भी अब लंपी वायरस के मामले सामने आने लगे है। मंदसौर जिले के 135 गांवों में लंपी वायरस अपने पैर पसार चुका है। यहां 296 गायों में लंपी वायरस के लक्षण मिले है। जबकि 2 गायों में इसकी पुष्टि हुई है। बड़ी बात यह है की, अब तक 2 गायों की मौत भी हो चुकी है। अब पशुपालन विभाग संदिग्ध गायों का सैंपल ना लेते हुए उन्हें लंपी वायरस का मामला मानकर ही इलाज कर रहा है।
पशुपालन विभाग के अधिकारी मनीष इंगोले की माने तो भोपाल लैब से मंदसौर में लंपी वायरस की पुष्टि होने के बाद उनकी टीम सतर्क है। उनका कहना है की, टीम द्वारा सभी 135 गांवों में सर्वे कर लिया गया है। जहां पशुपालको को जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई है। अच्छी बात यह है की जिले में सामने आए लंपी वायरस के मामले में 210 पशु स्वस्थ भी हो चुके है। पशुपालन अधिकारी का यह भी कहना है की शुरुवात में जब बीमारी की जानकारी मिली थी तब हमने वेक्सिनेशन करवाया था। उस दौरान राजस्थान से सटे इलाकों में करीब 13 हजार पशुओं को वैक्सीनेशन किया गया था।