छिंदवाड़ा में सजा बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, बाबा ने मंच से फिर भरी हिंदुराष्ट्र की हुंकार, एक झलक के लिए बेचैन नजर आए भक्त
Monday, Aug 07, 2023-12:22 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा स्थित सिमरिया में बाबा बागेश्वर के पीठाधीश प.धीरेंद्र शास्त्री की 3 दिवसीय राम कथा का आयोजन पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा करवाया जा रहा है जिसमें कमलनाथ के पुत्र सांसद नकुलनाथ एवं उनकी धर्मपत्नी प्रिया नाथ मुख्य यजमान हैं। राम कथा के दूसरे दिन एकदिवसीय दिव्य दरबार में लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जानकारी के अनुसार 4 से 5 लाख भक्तों की कथा स्थल पहुंचने की जानकारी सामने आई है। एकदिवसीय चमत्कारी दरबार में जहां प.धीरेंद्र शास्त्री हिन्दुराष्ट्र की हुंकार भरते हुए नजर आए वही दिव्य दरबार में महाराज द्वारा जनता के बीच से भक्तों को बुलाकर उनके मन की बात और समस्याएं बताते हुए उनका पर्चा लिखा और निदान भी बता दिया।
इस दौरान भूत प्रेत अला बला लगे हुए लोगों को भी मंत्रों के द्वारा शांत करते हुए बाबा नजर आए। दिव्य दरबार के यह हालात थे कि 25 एकड़ में बने पंडाल के बाहर भी लोग खड़े हुए नजर आए। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा 7 किलोमीटर दूर ही वाहन को पार्क करवा दिया गया लेकिन लोगों में बाबा के प्रति जूनून देखते ही बनता था लोग बाबा की एक झलक पाने के लिए 7 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा की राम कथा सुनने पहुंचे।
राम कथा शुरू होने के पहले प.धीरेंद्र शास्त्री ने प्रसिद्ध चमत्कारिक जाम सावंली हनुमान मंदिर में भी दर्शन कर हनुमान जी आशीर्वाद लिया। आज राम कथा का अंतिम दिन है। जिसमें प.धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दोपहर 2 बजे से कथा सुनाई जाएगी। आज भी 3 से 4 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान बताया जा रहा है।
इस कथा के बाद राजनीतिक माहौल भी गरम नजर आया क्योंकि भाजपा की हिंदूवादी पिच पर कमलनाथ ने प.धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाकर भाजपा की पिच पर खेलते हुए नजर आए। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को चंद महीने ही शेष रह गए, इसको लेकर यह राम कथा कांग्रेस और कमलनाथ के लिए संजीवनी बूटी साबित हो सकती है। वही विश्वनीय सूत्र के मुताबिक इसी सिमरिया में बाबा बागेश्वर की राम कथा के बाद अंतरराष्ट्रीय प.प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आयोजन भी कमलनाथ द्वारा करवा जा सकता है।