महाकाल मंदिर की टनल में कुत्ते को जलाया, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Tuesday, Feb 28, 2023-05:09 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): महाकालेश्वर मंदिर परिसर में टनल के पास एक मरे हुए कुत्ते को जलाया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुत्ता जला हुआ लोहे के पाइप के बीच पड़ा दिखाई दे रहा है। इसको लेकर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने माना कि ठेकेदार और मिस्त्री ने यह करतूत की है। जानकारी के मुताबिक, कुत्ता मर चुका था, बदबू आने के बाद ही मिस्त्री ने उसे जलाया है।
सोशल मीडिया पर कुत्ता जलने का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुत्ते के अवशेष लकड़ियों के बीच पड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहे जले हुए कुत्ते के अवशेष जलस्तम्भ के समीप के बताए जा रहे हैं। इस मामले में ठेकेदार अरविंद शर्मा ने मिस्त्री व मजदूरों को जिम्मेदार बताया है।