MP से जोधपुर जा रही बस में दिल का दौरा, ड्राइवर की मौत, क्लीनर ने संभाली स्टीयरिंग

Saturday, Aug 30, 2025-12:06 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सफर के दौरान बस ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

जानकारी के मुताबिक, 36 वर्षीय ड्राइवर सतीश राव, जो जोधपुर के भोजासर का रहने वाला था, बस चलाते समय अचानक घबराहट महसूस करने लगा। तब उसने बस की कमान अपने साथ आए क्लीनर को सौंप दी और खुद केबिन के बोनट पर बैठ गया। कुछ ही देर बाद वह बेहोश होकर वहीं बैठे क्लीनर के ऊपर गिर पड़ा।

बस में मौजूद एक महिला यात्री ने तुरंत अन्य यात्रियों को बुलाकर मदद मांगी। यात्रियों ने CPR देने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

PunjabKesariयह घटना सुबह करीब 6 बजे राजस्थान के पाली जिले में केलवा-राजगनर क्षेत्र के पास हुई। बस को तुरंत रोककर ड्राइवर को पास के देसूरी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल टीम का कहना है कि मौत की वजह साइलेंट हार्ट अटैक हो सकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। मंगलवार देर शाम बस इंदौर से रवाना हुई थी और सुबह जोधपुर पहुंचने का शेड्यूल था। स्टाफ ने बताया कि रवाना होने से पहले राव पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन सिर्फ 15 से 20 मिनट के भीतर ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेसुध हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News