अंडर ब्रिज के गहरे पानी में फसी सवारियों से भरी बस, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

8/8/2019 5:35:26 PM

मंदसौर: जिले के शामगढ़ में एक ड्राइवर की लापरवाही के चलते तकरीबन 20 यात्रियों की जान पर बन आई। यहां ड्राइवर ने बिना सोचे समझे 4 फीट गहरे पानी में बस लेकर चला गया और बस अंडर ब्रिज फस गई। गनीमत यह रही कि यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं ड्राइवर का लाईसेंस व फिटनेस सर्टीफिकेट रद्द कर दिए गए हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, शामगढ़ से मंदसौर जा रही विजयलक्ष्मी बस को ड्राइवर निकालने लगा तो अंडर पास के नीचे पहुंचते ही वह बंद हो गई और स्टार्ट नहीं हो पाई। यह देख ड्राईवर घबरा गया और यात्री चीख उठे।

PunjabKesari

आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और ब्रिज के ऊपर रेल पटरी के समीप खड़े होकर खिड़कियों में से एक एक यात्री को बस की छत पर आने को कहा उसके बाद हाथ पकड़ कर ऊपर खींचा गया। बस के चारों ओर इतना पानी था कि बस का दरवाजा भी नहीं खुल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News