किन्नर ने मांगी लिफ्ट तो ट्रक ड्राइवर ने किया अप्राकृतिक कृत्य, हंगामे के बाद FIR

6/30/2021 10:52:51 PM

रतलाम(समीर खान): फोरलेन पर बिलपांक टोल पर आने जाने वालों से रुपए मांगने वाले एक किन्नर को ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट मांगना भारी पड़ गया। ट्रक ड्राइवर ने किन्नर को लिफ्ट तो दे दी, लेकिन फिर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी कर डाला। जब किन्नर ने अपनी आपबीती पुलिस बताई तो उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बावजूद इसके पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद किन्नर ने अपने गुरु को आपबीती सुनाई तो वे दर्जनों किन्नरों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कार्यवाही को लेकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य और अपहरण करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। ट्रक ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया।

PunjabKesari

घटना 26 जून की बताई जा रही है जहां बिलपांक टोल पर आने जाने वालों से रुपए मांगने वाली किन्नर ने रात करीब एक बजे टोल नाके से रतलाम आने के लिए ट्रक क्र.एच आर 61-सी-0390 के चालक से लिफ्ट मांगी। ट्रक ड्रायवर ने किन्नर को ट्रक में बैठा लिया,लेकिन सालाखेडी पर उसे ट्रक से उतारने की बजाय सीधे नामली की तरफ ले गया। रतलाम से नामली के बीच में ट्रक ड्रायवर ने किन्नर के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक कृत्य किया और किन्नर को ट्रक से उतारकर वहां से आगे चला गया। हादसे की शिकार किन्नर वहां से जैसे तैसे रतलाम पंहुची और फिर उसने बिलपांक पुलिस थाने पर पंहुचकर अपनी आपबीती सुनाई। बिलपांक पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 377(अप्राकृतिक कृत्य) और 366 (अपहरण) की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News