MP में बदमाशों का खौफ, दिनदहाड़े गोली मारकर लूट लिए 4 लाख!

Wednesday, Oct 23, 2019-04:35 PM (IST)

ग्वालियर: सिटी सेंटर में बाइक सवार तीन बदमाशों गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर करीबन साढ़े चार लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। घायल अवस्था में मुनीम को JAH के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आज सुबह पीताम्बरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा माधव नगर से एक्टिवा पर सवार होकर SBI के सिटी सेंटर स्थित शाखा पहुंचे थे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Gwalior News, Dabra News, Gas Agency Bookkeeper, Shot Looting, Bike Riding Scoundrel, Pitambra Gas Agency, JAH Trauma Center, Police

बताया जा रहा है उनके पास बैग करीब साढ़े चार लाख रुपये थे। इसी बीच तीन बाइक सवार बदमाश आये, और उन्हें गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, और लूटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें खंगाल रही है। इससे पहले घायल मुनीम वासुदेव को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिए JAH के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वासुदेव को कमर के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। ताज़ा जानकारी के अनुसार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुच गए हैं, और सवार बदमाशों का सुराग तलाश रहे हैं। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। माना जा रहा है बदमाशो ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News