पहले 70 साल की महिला को दो बार लगा दिया टीका, फिर बोली SORRY

Tuesday, Apr 13, 2021-06:46 PM (IST)

बैतूल: जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर आम जनता में जागरूकता लाई जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लापरवाही भी सामने आ रही है। मामला मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से सामने आया है। जहां एक व्रद्ध महिला को कोवेक्सीन का डबल डोज़ लगा दिया। जिससे परिजनों में ख़ौफ़ छा गया जिसके बाद वृद्धा को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।

PunjabKesari, Betul, Madhya Pradesh, District Hospital, Corona Vaccine, Elderly Women

जानकारी के अनुसार रघुनाथ डोंगरे अपनी मां सया बाई डोंगरे जिनकी उम्र 70 साल है, उन्हें लेकर कोवैक्सीन लगवाने पहुंचा था।जहां पर उन्हें एक नर्स ने दो बार टीका लगा दिया। जब रघुनाथ ने नर्स से इस बारे में बात की तो उसने ने सॉरी कहकर पल्ला झाड़ लिया। यही नहीं ऑब्जर्वेशन के लिये भी नहीं रखा। रघुनाथ ने इस बात की शिकायत जिला टीकाकरण अधिकारी से भी की। वहीं मामले को लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर अरविंद भट्ट से बात की तो उन्होंने कहा कि डरने की कोई बात नही है, उन्हें खूब पानी पिलाये ओर भीड़ भाड़ से दूर रखें। परिजनों ने एहतियातन उन्हें जिला अस्पताल में भी चैकअप करा लिया है। फिलहाल वृद्धा स्वस्थ और ठीक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News