मतगणना से ऐन वक्त पहले डाक मत पत्र चोरी,मचा हड़कंप
Monday, Dec 10, 2018-08:00 PM (IST)

भिंड: प्रदेश के भिंड जिले में डाकमत पत्रों को अज्ञात बदमाश लूट कर ले गए। पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से 256 मत पत्रों से भरी बोरी बदमाशों ने लूट ली। सूत्रों से पता चला है कि, तीन हमलावरों ने इस कारनामे को अंजाम दिया है। इनमें दो को पुलिस ने पकड़ लिया है और एक अभी भी फरार है। वहीं इस घटना से पुलिस प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई है। नतीजों से एक दिन पहले इस तरह की घटना के बाद से पूरे पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है।
पुलिस के अनुसार तीन बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और एक फरार हो गया। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई भी पुख्ता जानकारी इस संबंध में नहीं दी गई है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर भारी हंगामा होने से पुलिस स्थिति को संभालने में जुट गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को मिली उन्होंने भी हंगामा शुरू कर दिया।
डाकिया राजेंद्र यादव के अनुसार, वह अटेर विधानसभा के 256 डाक मतपत्र बोरी में भरकर लाया था। इस दौरान करीब 12 बदमाशों ने डंडों से उन पर हमला कर दिया और उनकी बोरी लूट ले गए। इनमें से एक बदमाश को उन्होंने रंगलाल के नाम से पहचाना है। वहीं मतगणना से ऐन वक्त पहले इस घटना ने पुलिस प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी है।