लाडली बहनों के फायदे के लिए पूर्व सीएम ने की नई डिमांड.. जानिए सरकार का क्या आया जवाब

Thursday, Oct 23, 2025-05:29 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि अगले महीने से लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। वहीं, इसी बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक नया सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार को लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि के साथ-साथ दो-दो गाय भी देनी चाहिए, ताकि महिलाएं रोजगार के साथ आत्मनिर्भर बन सकें।

उमा भारती के इस सुझाव पर सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि “उमा दीदी का सुझाव अच्छा है, हमारी सरकार में हर सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जाता है। गुण-दोष के आधार पर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे।”

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार अब तक लाडली बहना योजना के तहत करीब 45,000 करोड़ रुपए की राशि वितरित कर चुकी है। योजना की शुरुआत 1000 प्रतिमाह से हुई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 किया गया और अब इसे 1500 किया जा रहा है। राज्य में लाडली बहनों की संख्या सवा करोड़ से अधिक है। योजना के तहत महिलाओं को 450 में गैस सिलेंडर का लाभ भी दिया जा रहा है, हालांकि यह सुविधा सिर्फ उन महिलाओं को मिलती है जिनके नाम पर उज्जवला योजना का कनेक्शन है। अब देखना होगा कि उमा भारती के “गाय योजना” वाले प्रस्ताव पर सरकार आगे क्या फैसला लेती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News