मकर संक्रांति पर घाटों पर लगा भक्तों का जमावड़ा, महेश्वर में गूंजे हर-हर नर्मदे के जयकारे

Wednesday, Jan 15, 2020-11:08 AM (IST)

भोपाल: आज मध्यप्रदेश में कई बड़ी नदियों पर मकरसंक्रांति पर भीड़ देखने को मिली। मकर संक्रांति पर घाटों पर श्नान का विशेष महत्व माना जाता है। इन घाटों में उज्जैन में रामघाट, होशंगाबाद के सेठानी घाट, जबलपुर के ग्वारीघाट और नरसिंहपुर, ओंकारेश्वर, नेमावर और मोरटक्का में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

तीर्थ नगरी महेश्वर का घाट भी हर-हर नर्मदे के स्वर से गूंज उठा। मकर राशि का सूरज यहां के नर्मदा घाटों पर धर्म और आस्था का उजियारा लेकर आया। मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा घाट श्रद्धालुओं से पट गए। सुबह से ही घाटों पर हजारों लोग आ चुके थे। श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान किया और तिल-गुड़-वस्त्र आदि का दान भी किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News