सैलून में हजामत कराने आए व्यापारी की सोने की चेन उड़ाई, पुलिस ने चंद ही घंटों में की बरामद
Wednesday, Nov 30, 2022-06:32 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): अगर आप सैलून में बाल कटवाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाए और खास वह लोग जिनके गले में सोने की चेन है क्योंकि अचानक आपकी सोने की चैन गायब हो सकती है। शहर में कई ऐसे सैलून है। जहां ऐसी घटनाएं देखी जा रही है। इंदौर में व्यापारी के गले की दो तोले सोने की चेन अचानक बाल कटाते वक्त गायब हो गई लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही चेन को बरामद कर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
दरअसल अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी कुणाल यादव बाल कटाने के लिए सलून शॉप पहुंचे थे। जहां बाल कटाने के बाद कुणाल अपने घर पहुंचे अचानक उन्हें लगा कि गले में पहनी उनकी दो तोले की सोने की चेन गायब है। काफी देर तक वह परेशान होते रहे उन्होंने सैलून में जाकर भी संपर्क किया। सलून में सीसीटीवी फुटेज भी लगे थे लेकिन इसके बावजूद उनकी चैन नहीं मिल रही थी। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी काफी मशक्कत के बाद पुलिस को एक सलून में काम करने वाले कर्मचारी दीपक शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने के बाद आखिरकार दीपक ने सोने की चेन चोरी करना कबूला और उसे अपने अंडर गारमेंट में छुपा लिया था फिलहाल आरोपी से दो तोले की सोने की चेन बरामद की गई है। वही पूछताछ में पता चला कि 15 दिन पहले ही आरोपी दीपक इस दुकान पर काम करने आया था। इससे पूर्व कहां काम कर रहा था और भी क्या इस तरह की घटना है कि इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।