गले में लपेट लिया था फांसी का फंदा, फिर हुआ कुछ ऐसा

8/29/2018 3:11:37 PM

इंदौर : पारिवारिक विवाद के बाद मजदूर पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान इलाके में घूम रही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। मजदूर को फंदे से उतारा और थाने ले आई। काउंसलिंग के बाद उसे परिजन के साथ घर भेज दिया। हीरानगर पुलिस के अनुसार 33 वर्षीय  प्रवीण खत्री निवासी कारसदेव नगर को फंदे से उतारकर थाने लाया गया था। डायल 100 की गाड़ी में मौजूद प्रधान आरक्षक गोविंद मीणा ने बताया कि वे आरक्षक श्रीकांत तिवारी और ड्राइवर ओमप्रकाश के साथ इलाके में घूम रहे थे। आईटीआई गर्ल्स कैंपस में एक युवक (प्रवीण) पेड़ पर रस्सी बांधता दिखाई दिया। उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी तो टीम मौके पर पहुंची।

PunjabKesariयुवक ने रस्सी का फंदा बनाकर गले में लपेट लिया था। वह खुदकुशी का प्रयास कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह मजदूरी करता है। दिन में पत्नी से आर्थिक स्थिति को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात से दुखी होकर वह आत्महत्या करना चाहता था। आरक्षक मनोज पटेल ने बताया कि थाने पर पुलिसकर्मियों की समझाइश के बाद प्रवीण आत्महत्या करने की जिद छोड़कर घर लौट गया।

                   

 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News