एक साथ पति पत्नी को उतारा मौत के घाट, सगे भाई ने भाई और भाभी की ली जान
Saturday, Apr 03, 2021-11:27 AM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): जिले के अलीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम करारा गंज में पुतनाया तालाब के पास एक शख्स ने अपने भाई और उसकी पत्नी को एक साथ मौत के घाट उतार दिया। पति का नाम दयाल कुशवाहा और पत्नी का नाम सीमा कुशवाहा है।
घटना सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है। मृतक के भाई आनंदपाल कुशवाहा ने दिमागी हालत खराब होने के कारण घटना को अंजाम दिया। छोटे भाई ने धारदार हथियार से गर्दन में वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मामला जमीनी विवाद का है, वहीं घटना के बाद छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था, वहीं पुलिस ने आरोपी के बेटे को हिरासत में ले लिया है।
आखिर क्यों किसानों ने अपनी मेहनत से उगाए टमाटरों को सड़क पर फेंक दिया, देखें वीडियो