दूसरी औरत से Video Call करने से रोका तो पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला
Saturday, Mar 26, 2022-01:34 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पति ने महिला को तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। वजह यह है कि महिला ने अपने पति को दूसरी महिलाओं को घर लाने और वीडियो कॉल पर बात करने से रोका था। वहीं, जब महिला ने सास से पति की शिकायत की तो उसने कहा कि वह मर्द है, ऐसा कर सकता है। पीड़िता ने खजराना थाने में पति के खिलाफ केस दर्ज कराया।
दरअसल खजरना थाना चैत्र की कादर कालोनी में रहने वाली 33 साल की शबाना बी ने शिकायत की है कि उसके पति कुतुबुद्दीन निवासी चंपाबाग सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे, पुष्टे-स्क्रेप का कारोबार करता है। उसके इंडस्ट्रियल एरिया में गोदाम भी हैं। शबाना के मुताबिक बुधवार रात पति से उसका विवाद हुआ था। पति ने उसे तीन तलाक कहकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। गुरुवार को वह मायके पक्ष के साथ थाने आई और केस दर्ज कराया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।