व्यापारी ने व्यापारी के साथ की 1 करोड़ 20 लाख रु. की धोखाधड़ी…

Saturday, Jun 24, 2023-05:51 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला भंवरकुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी को 1 करोड़ 20 लाख रु दिए थे जिसके बाद व्यापारी ने पैसे नहीं लौटाए जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस की शरण ली।

PunjabKesari

आपको बता दे पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के विक्रम टॉवर का है। यहां के व्यापारी अजय शिवानी ने आरोपी शंकर को अलग अलग किश्तों में 1 करोड़ 20 लाख रु दिए थे। अजय ने शंकर से पैसे मांगे तो शंकर आनाकानी करने लगा अजय ने पुलिस को बताया कि आरोपी शंकर ने अजय को प्रलोभन देता था कि मैं व्यापार में इन्वेस्ट करूंगा और उसमे जो लाभ होगा उसके साथ आपका पैसा लौटाऊंगा लेकिन अंत में शंकर ने पैसे लौटने से मना कर दिया और जब अजय पैसे मांगने जाता तो वह टालमटोली करता था। अजय की शिकायत पर भंवरकुआ पुलिस ने शंकर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News