बिना हेलमेट पहने मंत्री जी ने बाइक पर तीनों लोगों को बिठाया, कैमरा देखते ही उड़े होश, जानिए पकड़े जाने पर क्या बोले मंत्री
Friday, Oct 17, 2025-04:26 PM (IST)

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से सत्ता के अहंकार और दोहरे मापदंडों की एक तस्वीर सामने आई है। राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरे में कैद हो गए। जैसे ही मीडिया का कैमरा उनकी ओर मुड़ा, मंत्री जी को अचानक ट्रैफिक नियम याद आ गए और उन्होंने झटपट अपनी गलती सुधारने की कोशिश की, लेकिन तब तक कैमरे ने सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया था।
चंदला में हुआ पूरा वाकया
पूरा मामला छतरपुर जिले के चंदला का है। यहां गुरुवार को दशहरा मिलन समारोह और व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। कार्यक्रम का समापन होते ही मंत्री जी अपने समर्थकों के साथ बाइक पर नगर की ओर रवाना हुए। बाइक पर तीन लोग सवार थे। मंत्री दिलीप अहिरवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव दीक्षित, और चालक। ट्रैफिक नियमों के अनुसार बाइक पर दो से अधिक लोगों का बैठना कानूनी उल्लंघन है, लेकिन मंत्री जी बेफिक्र होकर सफर कर रहे थे।
कैमरा देखते ही मची हड़बड़ी
जैसे ही मीडिया के कैमरे मंत्री जी की ओर मुड़े, दिलीप अहिरवार ने तुरंत अपनी गलती सुधारने की कोशिश की। उन्होंने पीछे बैठे भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव दीक्षित को तुरंत बाइक से नीचे उतरने का इशारा किया। यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हेलमेट पर सवाल पूछा तो मुस्कुराकर उतर गए
पत्रकार ने जब मंत्री जी से पूछा कि “हेलमेट भी लगा लेते, मंत्री जी?”, तो वे मुस्कुरा दिए। इसके बाद उन्होंने बाइक से उतरकर पैदल चलना ही बेहतर समझा और अपने कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ गए। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब कानून बनाने वाले ही कानून तोड़ते हैं, तो आम जनता से नियमों की उम्मीद कैसे की जा सकती है?
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बड़ी खबर: मंत्री के काफिले की गाड़ी ने ई-रिक्शा को उड़ा दिया - बुजुर्ग के दोनों पैर कटे, 6 अन्य घायल
