शहीद अश्विनी के गांव में पसरा मातम, बेसुध मां- पिता के नहीं थम रहे आंसू

2/16/2019 8:54:42 AM

भोपाल: पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवान अश्विनी काछी के गांव खुड़ावल में अब मातम छाया हुआ है। बुज़ुर्ग माता-पिता के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। भाइयों के साथ खड़ा होने वाला जवान चला गया। शहीद अश्विनी के घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है। बेसुध हो रही मां के आंसू थम नहीं रहे हैं और पिता, बेटे की मौत पर यकीन नहीं कर पा रहा।

PunjabKesari


चश्मे के पीछे से लुढ़कते आंसू,पिता सुकरू काछी का दर्द बयां कर रहे थे। पिता ने कहा कि, 'कल रात लखनऊ से किसी अजनबी का फोन आया। उसने कहा कि मैं अश्विनी का दोस्त हूं। उसने ही आपका नंबर दिया था। उसी दोस्त ने अश्विनी की शहादत की खबर दी।'


PunjabKesari


ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए
शहीद अश्विनी के परिवार को एमपी सरकार ने 1 करोड़ की आर्थिक सहायता, एक घर और एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इस पर अश्विनी के बड़े भाई सुमंत कुमार का कहना है कि, 'आत्मा की संतुष्टि के लिए सब ठीक है, लेकिन असल संतुष्टि तब होगी जब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News