MP में बदमाश बेलगाम, अब BJP मंडल अध्यक्ष के भतीजे की चाकू घोंपकर कर दी हत्या, इलाके में सनसनी

Saturday, Dec 06, 2025-04:16 PM (IST)

(सागर): मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो अब किसी भी तरह का खौफ नहीं खा रहे हैं। अपराध का नया मामला सागर से सामने आय़ा है। जहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद सनसनी फैल गई ।

खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष  भतीजे की चाकू मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक बीना के ग्राम बसाहरी में खिमलासा भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या करके सनसनी फैला दी। वारदात को अंजाम किसने दिया इसका कोई पता नहीं लग पाया है, पुलिस अज्ञात आरोपियों की जांच में जुट गई है।

27 साल का प्रमोद दोस्त के क्रशर पर गया था

भाजपा मंडल अध्यक्ष का भतीजा  27 साल का प्रमोद शुक्रवार रात में अपने दोस्त के क्रेशर पर गया था। जहां पर उसे कुछ युवक खड़े हुए मिले। प्रमोद ने उन लोगों से वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद मृतक प्रमोद भी  क्रेशर से अपने घर वापस आ रहा था।

लेकिन खिमलासा रोड पर पहुंचकर उसे फिर चार युवक खड़े हुए मिले। प्रमोद ने उनसे वहां खड़े होने की वजह पूछी तो एक बदमाश ने चाकू निकालकर प्रमोद के सीने में घोप दिया और मौके से फरार हो गए। इसी दौरान प्रमोद को उसके दोस्त गोलू ने सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लिहाजा पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वारदात के बाद पुलिस ने  आरोपियों कि धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं।आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी है, कोई समझ नहीं पा रहा है कि हत्या के पीछे क्या वजह है और क्यों इस वारदात को अंजाम दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News