पुलिस चेकिंग करती रही और बदमाशों ने चाकू मार कर व्यापारी से लूट लिए 10 लाख

Sunday, Dec 25, 2022-11:59 AM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): शनिवार रात छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक लोहा व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर 10 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। घायल व्यापारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। खास बात ये है कि जिस समय घटना हुई शहर की पुलिस चौराहों चौराहों पर चेकिंग में जुटी थी और बदमाश अपना कमाल दिखा कर निकल गए।

PunjabKesari

घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र की है। यह नसिया रोड पर 38 वर्षीय लोहा कारोबारी शाहनवाज पिता अरशद खान निवासी श्याम नगर माणिकबाग को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। व्यापारी और उसके भाई की हाथीपाला पर लोहे की दुकान है। दुकान बंद कर घर जाते समय ये घटना हुई। करीब 10 लाख रुपये और लेपटॉप बदमाशों ने छीन लिया। इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल व्यापारी को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई है। वही सीसीटीवी कैमरे से भी कुछ वीडियो पुलिस को मिले है।

PunjabKesari

खास बात ये है कि घटना के समय बड़ी मात्रा में पुलिस फोर्स मैदान में तैनात था जो बदमाशों और हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए तैनात किया गया था। ये सिर्फ चालानी कार्यवाई कर वाहवाही लूटने में जुटे थे और दूसरी तरफ बदमाश अपना काम दिखा गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News