वाल्मीकि समाज की समस्याओं का सबसे पहले होगा निराकरण - सत्यनारायण पटेल

Sunday, Nov 05, 2023-06:11 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा है कि वाल्मीकि समाज की सालों से लंबित पड़ी समस्याओं का सबसे पहले निराकरण किया जाएगा। भाजपा की सरकार और भाजपा के विधायक के द्वारा इस समाज के प्रति उपेक्षा का भाव रखा गया है। कांग्रेस की सरकार इस समाज के साथ खड़ी हुई नजर आएगी। समाज को समस्याओं से मुक्ति दिलाना ही हमारा लक्ष्य है।

PunjabKesari

पटेल रविवार को सबसे पहले पांचू कुमार की चाल पहुंचे। उन्होंने मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। पटेल ने देव नगर, सांची शिखर अपार्टमेंट, अंबेडकर नगर, लाल का बगीचा में जनसंपर्क किया। पटेल देवनगर की गलियों में घर-घर मतदाताओं के पास पहुंचे तो मतदाताओं ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।  किसी ने उनकी आरती उतारी तो किसी स्थान पर उन्हें साफा बांधकर श्रीफल भी भेंट किया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी जनसंपर्क करते हुए लाल का बगीचा क्षेत्र में पहुंचे तो संपूर्ण वाल्मीकि समाज द्वारा उनका आकाश बाबा खरे के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यहां पर उन्हें 111 मीटर का साफा बांधकर स्वागत कर मांग की गई कि वाल्मिकी समाज के लोगों पिछले 20-25 साल से स्वास्थ्य बीमा, बच्चों की शिक्षा और मकान तथा नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। जिसका आज तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी से इस और विशेष ध्यान देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की लाज रखना आपका काम है। कांग्रेस प्रत्याशी ने उन्हें अश्वासन दिया कि उनकी मांगों की ओर सरकार बनते ही सबसे पहले ध्यान दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News