बीज निगम ने किसानों को 42.67 करोड़ रुपए का अग्रिम भुगतान, जल्द खातों में आएंगे बकाया पैसे
Tuesday, Jan 27, 2026-07:44 PM (IST)
रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा खरीफ वर्ष 2025 में किसानों से उपार्जित बीजों के विरुद्ध अब तक 42.67 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है। 19 जनवरी 2026 की स्थिति में प्रदेश के समस्त बीज प्रक्रिया केंद्रों के माध्यम से 3,640 कृषकों से कुल 4,52,566 क्विंटल कच्चा बीज उपार्जित किया गया है। उपार्जित मात्रा में से 1,923 कृषकों के 2,20,777.22 क्विंटल कच्चे बीज के विरुद्ध केंद्र शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का 80 प्रतिशत अग्रिम भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया गया है। शेष किसानों के खातों एवं राशि का परीक्षण कर अग्रिम भुगतान की प्रक्रिया जारी है।
बीज निगम द्वारा अग्रिम भुगतान प्रक्रिया को सरल करते हुए अब कच्चे बीजों के नमूना परीक्षण परिणाम प्राप्त होते ही मानक बीज मात्रा पर 80 प्रतिशत राशि का शीघ्र भुगतान किया जा रहा है। इससे किसानों को समय पर आर्थिक सहायता मिल रही है। बीज मानक होने की स्थिति में पैकिंग कार्य पूर्ण होने के पश्चात शेष 20 प्रतिशत राशि का भुगतान भी सीधे खातों में किया जाएगा, वहीं बीज अमानक होने पर किसानों को राज्य शासन की धान खरीदी योजना का लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि खरीफ वर्ष 2024 में बीज निगम द्वारा अनुमानित लक्ष्य 5,14,988 क्विंटल कच्चे बीज के विरुद्ध किसानों को 96.52 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि तथा 3,96,457 क्विंटल पैक्ड बीज के विरुद्ध 29.51 करोड़ रुपये का अंतिम भुगतान किया गया था। इस प्रकार वर्ष 2024 में किसानों को उपार्जित बीजों के विरुद्ध कुल 126 करोड़ 3 लाख रुपये का भुगतान किया गया।

