रिश्ते हुए शर्मसार, मामूली विवाद में पुत्र ने डंडे से पीट-पीटकर की पिता की हत्या
Friday, Aug 19, 2022-07:13 PM (IST)

सूरजपुर(विष्णु कसेरा): सूरजपुर में एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद के बाद अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने पिता की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं मारपीट के लिए इस्तेमाल किए डंडे को भी जब्त कर लिया है।
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सूरजपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव का है जहां घर की एक मामूली बात पर पुत्र दिनेश राजवाड़े को इतना गुस्सा आ गया कि उसने डंडे से अपने पिता आगर साय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिस पर मौके पर ही आगर साय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने कोतवाली सूरजपुर को दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही घटना में उपयोग किया गए डंडे को भी जब्त कर लिया गया है।