इंदौर BJP नगर कार्यकारिणी में अपनों को सेट करने के लिए दिग्गजों की जबदस्त लाबिंग! 3 महामंत्री पदों के लिए दर्जन भर रेस में!

Tuesday, Sep 09, 2025-05:14 PM (IST)

(MP DESK): इंदौर में भाजपा नगर कार्यकारिणी को लेकर उलटी गिनती शुरु हो गई है । 3 महामंत्री पदों के लिए जोर-आजमाइश का भी दौर चल पड़ा है। रोचक बात ये है कि इन पदों के  लिए दर्जन भर से नेता दौड़ में है।   इन पदों के लिए दिग्गज नेताओं से समर्थकों के नाम बंद लिफाफे में लिए गए थे और अध्यक्ष को भोपाल में बुलाकर लिफाफे खोले गए थे। आपको बता दें कि महामंत्री के 3 पदों के लिए करीब 15 नेता लाइन में लगे हैं ।  समर्थकों के लिए बड़े नेता पूरी ताकत झोंक रहे है। आपको बता दें कि  नगर कार्यकारिणी में महामंत्री के पद को लेकर सारा फोकस है, क्योंकि  3 महामंत्री बनाए जाने हैं, जो अलग-अलग वर्ग से होंगे।

PunjabKesari

वैसे संभावना है कि विधायक महेंद्र हार्डिया समर्थक को पद मिल सकता है जबकि विधानसभा 2 से सुधीर कोल्हे का नाम है। 4 नंबर से मालिनी गौड़ ने वीरेंद्र शेंडगे का नाम दिया है। वहीं महापौर ने भरत पारिख का नाम सुझाया है तो दूसरी ओर सांसद ने विशाल का नाम दिया है । लिहाजा भाजपा नगर कार्यकारिणी को लेकर मशक्कत जारी है और दिग्गज अपने समर्थकों को महामंत्री पदों पर बैठाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं । वैसे भाजपा नगर कार्यकारिणी के अहम पदों पर प्रदेश संगठन ही फैसला करेगा और नियुक्ति इस हफ्ते  संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News