जननायक टंट्या मामा की प्रतिमा खंडित, आदिवासी समाज में आक्रोश, सिंघार ने की कार्रवाई की मांग
Thursday, Oct 30, 2025-02:57 PM (IST)
धार : मध्यप्रदेश के धार जिले के कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित जननायक टंट्या मामा की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। प्रतिमा को सालभर में दूसरी बार नुकसान पहुंचाने से आदिवासी समाज में गहरा रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, ओंकार पिता किशन भाबर निवासी रेशमगारा ने कानवन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शाम के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रतिमा के चेहरे को विकृत कर दिया और बंदूक की नोक तोड़ दी। इससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने कानवन पुलिस को सूचना दी और विरोध जताया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा “यह केवल एक प्रतिमा नहीं, बल्कि आदिवासी समाज की आस्था, सम्मान और गौरव का प्रतीक है। ऐसी घटनाएं प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाती हैं। दोषियों को गिरफ्तार कर कठोरतम दंड दिया जाए।”
घटना को लेकर जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन) के पदाधिकारी भी सक्रिय हुए और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अज्ञात आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

