पन्ना अस्पताल में टोटका! तांत्रिक ने मंत्र पढ़ने के बाद गर्भवती महिला की काट दी चोटी

Wednesday, Aug 27, 2025-03:09 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): जिला चिकित्सालय, जो मरीजों के इलाज और जीवन रक्षा का केंद्र माना जाता है, वहीं एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के ठीक सामने एक गर्भवती महिला का इलाज करने के बजाय, उसके परिजन एक तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाते रहे। यह सब अस्पताल परिसर के अंदर हुआ और वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी व अन्य लोग मूकदर्शक बने रहे।

जानकारी के मुताबिक, एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल लाया गया था। दर्द से कराह रही महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर भरोसा करने की बजाय, एक तांत्रिक को बुलाया। तांत्रिक ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के सामने ही अपनी 'तांत्रिक क्रिया' शुरू कर दी। तांत्रिक ने एक नाबालिग बच्ची के हाथों में नारियल पकड़ाया और जोर-जोर से मंत्रों का उच्चारण करने लगा। वह गर्भवती महिला पर अजीबोगरीब क्रियाएं करता रहा और नाबालिक को नारियल पकड़वाकर सिर में पानी की बोतल रखकर गर्भवती महिला के चक्कर कटवाता रहा। 

PunjabKesariयह सब घंटों तक चलता रहा और वहां मौजूद महिला के परिजन और अन्य लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे। किसी ने भी इस अंधविश्वास को रोकने की कोशिश नहीं की। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो यह सब देखकर उन्हें भी काफी डर लगता रहा। प्रत्यक्षदर्शी भूपेंद्र सिंह परमार ने बताया कि कम से कम आधे घंटे तक महिला के साथ झाड़फूंक होती रही इस दौरान झांड़फूंक कर रहे तांत्रिक ने गर्भवती महिला की चोटी भी काट दी। जिससे वहां हड़कंप मच गया वहीं इस पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता का कहना है कि लोगों को इस तरह के अंधविश्वास से बचना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News