MP में चप्पल कांड : थाने के अंदर टीआई ने युवक को चप्पलों से पीटा, वीडियो ने मचाया हंगामा
Sunday, Dec 07, 2025-03:30 PM (IST)
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में अजीबो-गरीब घटनाओं की सूची में अब एक और मामला जुड़ गया है। प्रदेश में अब शिवपुरी जिले से “चप्पल कांड” सामने आया है। पिछोर थाना परिसर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीआई खुद सिविल ड्रेस में एक युवक को चप्पलों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं, टीआई युवक को धक्का देकर हवालात की तरफ ले जाते भी दिखाई देते हैं।
(इस वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता)
जानकारी के अनुसार युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ किसी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था। इसी दौरान उसकी टीआई से कहासुनी हो गई और युवक द्वारा कथित तौर पर अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। इसके बाद टीआई अपना आपा खो बैठे और युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।
घटना सामने आने के बाद जब टीआई और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो किसी भी अधिकारी ने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा। फिलहाल पुलिस विभाग का आधिकारिक पक्ष सामने नहीं आ सका है।
इस पूरे प्रकरण ने पुलिसिया दबंगई और थानों में होने वाले व्यवहार पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

