भोपाल में हटाई गई धारा 144, गलियारों में बना चर्चा का विषय

Tuesday, Dec 24, 2019-02:42 PM (IST)

भोपाल: भोपाल से धारा 144 हटा ली गई है। यह धारा मध्यप्रदेश में सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बाद भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में लगाई गई थी। इस संबंध में कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि यह धारा 25 दिसंबर को सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में होने वाले CAA के विरोध में प्रदर्शन को देखते हुए हटाई गई है।

PunjabKesari

25 दिसंबर को होगा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने सभी कांग्रेस शासित प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने से साफ मना कर दिया है। इसी को लेकर 25 दिसंबर को राजधानी भोपाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन होने वाला है। बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News