12 राज्यों में नेटवर्क, जानिए कौन है भोपाल का ‘रहमान डकैत’ उर्फ राजू ईरानी? पीछे पड़ी थी 6 राज्यों की पुलिस
Sunday, Jan 11, 2026-07:37 PM (IST)
भोपाल (इजहार हसन खान): बॉलीवुड फिल्म धुरंधर के चर्चित किरदार ‘रहमान डकैत’ की गूंज के बीच उसी नाम का एक असली और बेहद खतरनाक अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ गया है। राजू ईरानी उर्फ आबिद अली उर्फ रहमान डकैत, जो भोपाल के बदनाम ईरानी डेरा का सरगना है, को सूरत क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।

करीब 8 वर्षों से फरार चल रहा यह अपराधी उस वक्त पकड़ा गया, जब वह सूरत में किसी बड़ी वारदात की फिराक में था। आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि उसके खिलाफ मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत 6 से अधिक राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भोपाल लाया गया कस्टडी में
निशातपुरा थाना पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात के सूरत से भोपाल लेकर आई। पुलिस ने उसे चार अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। रविवार शाम उसे भोपाल जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

ईरानी का दावा, ‘मैं अपराध छोड़ चुका हूं’, पुलिस ने किया खारिज
पूछताछ में आरोपी खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए यह दावा करता रहा कि उसने वर्षों पहले अपराध की दुनिया छोड़ दी थी। हालांकि पुलिस ने उसके दावों को सिरे से नकारते हुए बताया कि दिसंबर में हत्या के प्रयास और आगजनी के एक मामले में वह वांछित था। पुलिस के मुताबिक राजू ईरानी के खिलाफ भोपाल में आगजनी और आपराधिक मामले (2017), उत्तर प्रदेश के बहराइच में ठगी, महाराष्ट्र में लूट और ठगी समेत अन्य राज्यों में भी गंभीर अपराधों के केस दर्ज हैं।
पुलिस को बड़े खुलासों की उम्मीद
फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि उसकी गिरफ्तारी से ईरानी डेरा गिरोह, अवैध नेटवर्क और कई लंबित अपराधों से जुड़े अहम राज सामने आ सकते हैं।

