गांव का चरवाहा भैंस चोरी की फरियाद लेकर पहुंचा कलेक्टर दरबार, बोला-साहब- रोज़ी-रोटी का सहारा थी, बच्चा हर दिन चिल्लाता है
Tuesday, Nov 18, 2025-02:26 PM (IST)
बुरहानपुर (राजू सिंह राठौड़): बुरहानपुर जिले से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चरवाहा अपनी भैंस चोरी होने की शिकायत लेकर सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया। पीड़ित चरवाहे की भैंस कुछ दिन पहले रहस्यमय तरीके से चोरी हो गई थी। इस पर उसने लालबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि आरोपी की पहचान होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज़ पीड़ित ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

हर दरवाजे पर गुहार लगाने के बाद थक-हारकर वह अपने साथियों के साथ जिला कलेक्टर के पास पहुंचा और कलेक्ट्रेट परिसर में ही फरियाद लगाते हुए भैंस वापस दिलाने की मांग की। यही नहीं, उसके साथ आए अन्य ग्रामीणों ने भी गाय, बछड़े एवं मवेशियों की चोरी की घटनाओं की जानकारी कलेक्टर को दी।
अपील सुनकर मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं
चरवाहे ने अपनी ही देसी बोली में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा— “हमार भैसवा चोरी हो गई साहब… गवाहा भी है! रोज दस लीटर दूध देत रही… मां को याद करके बछड़ा रोज चिलावत है… हमार भैसवा दिलवाओ कलेक्टर साहब!” उसकी यह करुण अपील सुनकर मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं।
बोला- परिवार की रोज़ी-रोटी का सहारा थी भैंस
चरवाहे का कहना है कि भैंस सिर्फ जानवर नहीं बल्कि उसके परिवार की रोज़ी-रोटी का सहारा थी। बछड़े का हर दिन रो-रोकर चिलाना उसकी बेबसी और पीड़ा को और बढ़ा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर सभी चोरी हुए पशुओं को बरामद करे।
कलेक्टर ने शिकायत गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रकरण की जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिले में बढ़ती मवेशी चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और वे प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

