जनसुनवाई में रोते हुए बुजुर्ग दंपति को देख खुद भावुक हुए कलेक्टर, जो बच्चे नहीं कर पाए वो उनका बेटा बनकर कलेक्टर ने किया

Tuesday, Nov 11, 2025-05:50 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में आज बड़ी संख्या में लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे। लेकिन इसी बीच एक ऐसा भी वाक्या सामने आया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

बुजुर्ग दंपति को देखकर भावुक हुए कलेक्टर

PunjabKesari

दरअसल एक बुजुर्ग दम्पत्ति अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा के पास पहुंचा, दंपत्ति ने रोते हुए कलेक्टर को अपनी समस्या बताई। बुजुर्ग दंपत्ति ने आवेदन देते हुए बताया की उनके परिवार के सदस्य उन्हें घर पर नहीं रखना चाहते,  ना ही उनकी कोई मदद करते है। उन्हें घर में ही काफी दिक्कत सहन करनी पड़ रही है।    

बेटे की तरह सुनी और समझी बुजुर्ग की व्यथा

बुजुर्ग दंपति की व्यथा सुनकर कलेक्टर शिवम वर्मा खुद भी काफी भावुक हो गए। शिवम वर्मा बुजुर्ग की व्यथा सुनकर बेटे की तरह उनकी पूछताछ करने लगे।  कलेक्टर उनकी सारी समस्या सुनकर बड़े दुखी हुए और कहने लगे कि ऐसे बुजुर्गों का बच्चों को ध्यान रखना चाहिए। जिन बच्चों के लिए माता-पिता दिन रात एक करते हैं उनकी वजह से माता-पिता को ऐसे दिन देखने पड़े तो वो सही नहीं है। कलेक्टर ने बच्चों और घरवालों से माता-पिता के साथ ऐसा न व्यवहार करने की अपील की है।

बुजुर्ग के लिए एम्बुलेंस बुलवाई और भेजा अस्पताल

इसी दौरान कलेक्टर की नजर बुजर्ग के पैर पर पड़ी तो वो हैरान रह गए। कलेक्टर शिवम वर्मा से बुजुर्ग बोले कि उनके पैर में इन्फेक्शन हो चूका है, और वे ठीक से चल भी नहीं सकते है, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं है और ही कोई उनका ईलाज कराने वाला है।  कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए फौरन ही एम्बुलेंस बुलवाई और पैर की सर्जरी के लिए उन्हें अस्पताल पहुँचाया। साथ ही कलेक्टर ने बेटे की तरह बुजुर्ग दंपति को  हरसंभव मदद का भी आश्वासन भी दिया है

बुजुर्गों के जनसुनवाई में आने पर कलेक्टर ने जताई चिंता

कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की ये बेहद अफसोस की बात है की पारिवारिक विवाद के केस को लेकर बुजुर्गों को जनसुनवाई में पहुंचना पड़ रहा है । उन्होंने सभी एसडीएम को इसको लेकर निर्देश दभी दिए है। फिलहाल कलेक्टर शिवम् वर्मा जल्द ही ऐसी व्यवस्था करने की तैयारी में है, जिसके बाद बुजुर्गों को जनसुनवाई में नहीं पहुंचना पड़ेगा। लिहाजा कलेक्टर के इस व्यव्हार का हर ओर प्रशंसा हो रही है और शिवम वर्मा के की भावन का सम्मान किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News