स्कूल बैग का वजन तय, लेकिन हकीकत में भारी निकला बोझ! रियलिटी चेक में सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
Tuesday, Jul 15, 2025-07:14 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में स्कूल बैग का वजन तय करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, हर कक्षा के छात्र के बैग का अधिकतम वजन निर्धारित किया गया है ताकि बच्चों पर अनावश्यक बोझ न पड़े। इसी का रियलिटी चेक करने कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया और विवेक त्रिपाठी जब भोपाल के कुछ प्राइवेट स्कूल के बाहर बच्चों के बैग का रियलिटी टेस्ट करने पहुंचे, तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। पाया गया कि बच्चों के बैग का वजन विभाग द्वारा निर्धारित मानकों से कहीं अधिक है। नन्हे कंधों पर भारी किताबों का बोझ साफ देखा गया, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या स्कूल प्रशासन इन निर्देशों का पालन कर रहा है?
स्कूल के बच्चों के बैग के वज़न को लेकर शासन ने आदेश जारी किया है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग 16 जून से अभियान चलाने वाला था। आज 16 जुलाई हो गई है। लेकिन ज़िला शिक्षा अधिकारी की आफ़िस के पास के स्कूल में ही बच्चों के स्कूल का बैग नियत वज़न से ज़्यादा है। छात्र और पालकों ने भी माना कि बैग का वज़न नियत वज़न से ज़्यादा है। वहीं पैरेंट्स का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
सरकार ने बच्चों का बोझ कम करने के लिए दिशा-निर्देश तो जारी कर दिए, लेकिन ज़मीन पर हालात अब भी जस के तस हैं। सवाल ये है कि क्या इन आदेशों पर अमल सिर्फ किताबों तक सीमित रह जाएगा, या बच्चों के कंधों से वाकई बोझ उतरेगा?