नवरात्रि भंडारे में नहीं बुलाया तो बौखलाया युवक, कर दिया कांड, CCTV देखकर उड़े सबके होश

Tuesday, Oct 07, 2025-12:34 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां नवरात्रि के भंडारे में नहीं बुलाने पर एक युवक इतना नाराज हो गया कि उसने नगर निगम की कचरा गाड़ी के टायर चाकू से पंक्चर कर दिए। यह घटना आयोध्या बायपास इलाके की बताई जा रही है और पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना 3 अक्टूबर की रात की है। नवरात्रि के बाद राजीव गांधी नगर में एक निजी स्कूल के पास भंडारे का आयोजन किया गया था। इस दौरान सफाई के लिए नगर निगम की कचरा गाड़ी वहां खड़ी थी। रात करीब 2 बजे एक युवक घर से निकला और गाड़ी के पास पहुंचकर चाकू से दोनों टायर काट दिए।

बताया जा रहा है कि आरोपी भंडारे में न बुलाए जाने से नाराज था, हालांकि पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गाड़ी के ड्राइवर की शिकायत पर पिपलानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल रिपोर्ट (NCR) दर्ज की है।

पिपलानी थाना प्रभारी चंद्रिका यादव ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को गाड़ी के टायर काटते साफ देखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News