शिवपुरी में किसान के घर पर दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी, खेत पर काम कर रहा था परिवार

Monday, Jul 29, 2024-03:48 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अमोला थाना क्षेत्र में सिरसौद पंचायत के टेकनपुरा में आने वाले माजरा गांव में एक किसान के घर पर दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। किसान सोमवार को अमोला थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की है, माजरा गांव में रहने वाला किसान मनीराम लोधी ने बताया है कि रविवार को वह अपने परिवार के साथ घर के पीछे बने खेत पर काम कर रहे थे। जब शाम को खेत से काम कर घर पर लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। 

PunjabKesari
 घर में रखे एक लाख 65 हजार रुपए और करीब 1 लख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात गायब थे। किसान का कहना है कि चोरों ने ताला तोड़ने के लिए बाहर रखी कुल्हाड़ी और कृषि औजारों का इस्तेमाल किया है चोर एक लाख 65 हजार और सोने का मंगलसूत्र सोने की झुमकी सहित चांदी चुरा चुरा कर ले गए हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभी अमोला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News


News Hub