फिर खुली एक मजदूर की किस्मत, खदान से मिला 18.13 कैरेट हीरा

12/30/2018 3:57:53 PM

पन्ना: हीरों की भूमी पन्ना में लोगों की किस्मत चमकते देर नहीं लगती। यहां किस्मत जब किसी पर मेहरबान होती है तो वह एक झटके में ही रंक से राजा बन जाता है ऐसा ही कुछ शनिवार को पन्ना में देखने को मिला। जहां पेशे से मजदूर राधेश्याम सोनी को 18.13 कैरेट वजनी बेशकीमती नायाब हीरा मिला है। उज्जवल किस्म के ऐसे हीरे की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। जिला मुख्यालय पन्ना के समीप पटीबजरिया में पट्टा लेकर हीरे की उथली खदान खोद रहे राधेश्याम और उनके 8 अन्य साथियो ने जब खदान से निकली कंकड़ युक्त चाल को टोकरी में धोकर सुखाने के लिए जमीन पर पलटा तो अचानक तेज चमकदार पत्थर की रोशनी से उनकी आंखें चौंधिया गईं और मजदूर राधेश्याम सोनी ने उस हीरे को अपने साथियो के साथ हीरा कार्यालय आकर जमा करवाया। राधेश्याम ने कहा कि, इस हीरे की बिक्री से जो राशि मिलेगी उसे वह और उसके 8 साथी आपस में बांट लेंगे।  

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Panna Hindi News,  Panna Hindi Samachar, Diamond mine, Found in excavation, 18. 13 carat diamond



शनिवार का दिन रहा खास
 

पन्ना के लिये शनिवार का दिन इसलिये भी खास रहा क्योंकि पन्ना में आज से शुरू हुई जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 161 हीरों की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में शुरू हुई। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 161 हीरे नीलामी के लिए रखे गए जिनका कुल वजन लगभग 203.26 कैरेट है। हीरों की इस नीलामी मे सभी लोगों की नजर पूर्व मे मजदूर मोती लाल को मिले 42.59 कैरेट के नायाब हीरे पर थी जो शनिवार को नीलामी के पहले दिन ही बिक गया। इसे झांसी के रहने वाले राहुल अग्रवाल ने 6 लाख प्रति कैरेट की दर से 2 करोड 55 लाख 54 हजार रूपये में खरीदा।
   

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Panna Hindi News,  Panna Hindi Samachar, Diamond mine, Found in excavation, 18. 13 carat diamond


वहीं हीरा अधिकारी का कहना है कि पन्ना की धरती दुनिया के खूबसूरत रत्न हीरे उगलती है पन्ना के लोगों की तमन्ना है कि हीरे मुझे मिल जाये और अगर हीरा किसी मजदूर और किसान को मिले तो इसकी बात ही निराली हो जाती है। पन्ना मे आज एक मजदूर को 18 कैरेट का हीरा मिला तो वहीं पूर्व मे मजदूर मोतीलाल को मिले 42.59 कैरेट हीरे की नीलामी करोडों मे हुई जिससे 12 प्रतिशत टैक्स काटकर सम्पूर्ण राशि मजदूर को दे दी जायेगी।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News , Panna Hindi News,  Panna Hindi Samachar, Diamond mine, Found in excavation, 18. 13 carat diamond
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News