फिर नजर आई कौमी एकता की मिसाल, जब जयकारे के साथ बाबा की दरगाह में अदा हुई नमाज़

7/28/2018 11:54:55 AM

दमोह : वैसे तो हमेशा दरगाह पर अजान या नमाज के स्वर ही गूंजते है। दमोह की हटा तहसील में स्थित नीम वाले बाबा की दरगाह पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शंख और घंटियों के स्वर गूंजते हैं। इस अवसर पर बाबा का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ महाआरती की जाती है। गुरु पूर्णिमा का पर्व हिंदू मुस्लिम भाई बड़ी शिद्दत के साथ मनाते हैं। छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा दरगाह पर रंगोलियां बनाई जाती हैं। बच्चियां कलश लेकर स्वागत करती हैं।
PunjabKesari

हटा के हजारी वार्ड स्थित हजरत नीम वाले बाबा की दरगाह पर हर साल गुरु पूर्णिमा का पर्व हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग एक साथ मिलकर बनाते हैं। बाबा को गुरु मानकर उनकी ताजपोशी की जाती है। बाबा की महाआरती में शंख और घंटियों का स्वर सुनाई देता है। मुस्लिम समाज के लोग यहां भारी तादाद में मौजूद रहते हैं और बाबा की जयकारे के साथ नमाज अदा की जाती है। बाद में सभी हिंदू मुस्लिम भाई एक दूसरे के गले लगाकर इस पर्व की बधाई देते हैं और कुछ लोग अपने गुरु भाइयों को तोहफे देकर उनका सम्मान करते हैं।
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News