कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद को लेकर मचा घमासान! नए नामों पर जिलेभर में सियासी हलचल तेज
Wednesday, Oct 15, 2025-07:06 PM (IST)
सारंगढ़/बिलाईगढ़ (ध्वजाराम भारद्वाज) : सारंगढ़ जिले की कांग्रेस राजनीति एक बार फिर चर्चाओं के केंद्र में है। जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर संगठन के भीतर तीन नामों की चर्चा जोरों पर है- अरुण मालाकार, पुरुषोत्तम साहू और ताराचंद पटेल। वर्तमान जिलाध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने अपने 6 महीने के कार्यकाल में युवाओं को विशेष रूप से सक्रिय किया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि देवांगन के नेतृत्व में युवा वर्ग बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़ा है और उनकी छवि एक साफ-सुथरे, सरल और मिलनसार नेता के रूप में बन चुकी है। युवा कार्यकर्ताओं का मानना है कि अगर ताराचंद देवांगन को दोबारा मौका दिया जाता है तो कांग्रेस को युवा ऊर्जा और संगठनात्मक मजबूती दोनों का लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी ओर, अरुण मालाकार का नाम भी फिर से चर्चा में है। मालाकार पहले भी जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें संगठन संचालन का अच्छा अनुभव माना जाता है। तथा इनके नेतृत्व मे जिले के दोनों विधानसभा मे कांग्रेस का झंडा गाड़ दिया है जिससे दोनों विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनी हुई है जिससे अब इसके अलावा पुरुषोत्तम साहू को एक नए और उत्साही चेहरे के रूप में देखा जा रहा है, जिनकी कार्यशैली में जोश और सक्रियता है। हालांकि, ताराचंद पटेल का नाम आते ही पार्टी के भीतर असंतोष की आवाज़ें उठने लगी हैं।
बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ही कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता- उज्जवल मिरी, विलास सारथी, कैलाश नायक, डॉ विद्या किशोर चौहान जनपद अध्यक्ष, पिंटू चौहान, घनश्याम इजारदार, रोहित वर्मा ने पार्टी छोड़ भाजपा का रुख कर लिया था। साथ ही सक्रिय युवा चेहरा जिन्होंने कांग्रेस मे युवाओं को जोड़ रखा था अभिनव पुजारी ने भी कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है! पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगर ताराचंद पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया गया तो जिले के कई और वरिष्ठ कांग्रेसी भी पार्टी छोड़ सकते हैं।

