यात्रियों से भरी ट्रेन में बम की सूचना पर मच गया हड़कंप, सर्चिंग के बाद हुई रवाना

Saturday, May 17, 2025-04:15 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार की दोपहर रेलवे स्टेशन पर एक मेसेज से हड़कंप मच गया। दरअसल भोपाल कंट्रोल रूम से एक कॉल आया जिसमें हेलो हेलो 123 हेलो खंडवा जंक्शन पर जीआरपी पुलिस को सूचना मिली कि आने वाली कामायनी एक्सप्रेस में किसी ने संदिग्ध वस्तु या बम रख दिया है, सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने तुरंत आरपीएफ स्टाफ सिटी पुलिस को इन्फॉर्म किया और स्टेशन पहुंची कामायनी एक्सप्रेस की पूरी ट्रेन की बोगी की जांच की गई इस दौरान लगभग 1 घंटे का समय लग गया और पूरी ट्रेन की जांच के बाद इस ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया।

PunjabKesariखंडवा जीआरपी टीआई एमपी ठक्कर ने बताया कि कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली थी कि कामायनी एक्सप्रेस जो खंडवा स्टेशन पहुंचने वाली है। कुछ समय में उसके किसी बोगी में संदिग्ध वस्तु या बम की सूचना है तुरंत इसको लेकर जांच की जाए इस सूचना पर जीआरपी की टीम ने स्थानीय पुलिस के आलाधिकारी को सूचना दी और संयुक्त रूप से इस ट्रेन की जांच की गई।

पुलिस, आरपीएफ ,जीआरपी की टीम ने पूरी ट्रेन को लगभग 1 घंटे तक चेक किया। इस जांच में किसी भी तरह की कोई ऐसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली उसके बाद इस ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News