पन्ना में शराब के नशे में हुआ विवाद, हथियार से युवक की काट दी नाक

Saturday, Mar 15, 2025-03:21 PM (IST)

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवक की नाक काटने का मामला सामने आया है। ग्राम सरकोहा गांव की यह घटना है, जहां शराब के नशे में धुत दो युवकों ने होली के दिन एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी। युवक की हालत गंभीर है, उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि गांव में ही 35 वर्षीय गोविंद कुशवाहा दो युवकों ठाकुरदीन एवं सुरेंद्र के साथ शराब पी रहा था। जिसके बाद तीनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया,देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने धारदार हथियार से पीड़ित पर हमला कर दिया और पीड़ित की नाक बुरी तरह से कट दी किसी तरह आसपास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और पीड़ित को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा रेफर कर दिया गया है। 

वहीं जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक गुप्ता ने बताया कि छुरा युवक की नाक में काफी अंदर तक लग गया है, जिस कारण उसकी नाक और होंठ भी कट गए हैं। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News