इंदौर में दिव्यांगजनों को मिली बड़ी सौगात, नगर निगम में 300 दिव्यांग जनों की होगी सीधी नियुक्ति

Saturday, Jul 20, 2024-05:54 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नगर निगम कार्यालय में शनिवार को एमआईसी की बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में शहर से जुड़े कई अहम् मुद्दों पर एमआईसी सदस्यों के द्वारा सुझाव दिए गए, सभी सुझावों को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गंभीरता से सुना उसके बाद शहरहित में कई निर्णय लिए गए,इस बैठक में आगामी इंदौर में नगर निगम के पेश होने वाले बजट को लेकर भी चर्चा की गई है।

PunjabKesari इसके अलावा शहर के बिलावली तालाब पर पीपी मॉडल के तहत स्पोर्ट्स एक्टिविटी और बोटिंग शुरू करने के लिए भी सहमती दी गई है। इसके अलावा बैठक में दिव्यांगजनों को भी बड़ी राहत दी गई है।

PunjabKesariअब नगर निगम के विभिन्न विभागों में दिव्यांग भी अपनी सेवाएं दे सकेंगे, महापौर के मुताबिक़ अब नगर निगम में 300 दिव्यांगजनों की सीधी नियुक्ति की जाएगी, इसके अलावा बैठक में नए कामों की भी सहमती दी गई है। एमआईसी की बैठक में शहर में अधूरे पड़े कामों को लेकर भी चर्चा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News