न्यायालय का निरीक्षण के बाद न्यायाधीशों ने दिए ये निर्देश

Saturday, Aug 25, 2018-05:19 PM (IST)

छतरपुर : जिला एवं सत्र न्यायधीश अवनीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जीसी मिश्रा ने जिला न्यायालय का निरीक्षण करके वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखा और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिश्रा ने कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

PunjabKesariजिला न्यायालय के सामने अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने, न्यायालय परिसर के अंदर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सही कराने के लिए यातायात प्रभारी को निर्देश दिए गए। न्यायालय में तैनात पुलिस कर्मियों एवं स्टाफ को भी इन अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इन व्यवस्थाओं के पालन में सहयोग नहीं करे तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News