बेटे को बुलाया और मार डाला’ - पिता ने रोते हुए बताया, खंडवा में चाय वाले लक्की की हत्या से फैली सनसनी

Sunday, Nov 02, 2025-04:33 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में शनिवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन पुलिया इलाके में हुई, जहाँ 24 वर्षीय लक्की करोले की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
मृतक लक्की करोले पदमनगर थाना क्षेत्र के सन्मति नगर कॉलोनी का निवासी था। वह जिला अस्पताल के बाहर चाय की गुमटी लगाकर रोज़ी-रोटी चलाता था। शनिवार रात किसी ने उसे फोन पर बुलाया, जिसके बाद वह घर से निकला — लेकिन वापस लौटकर नहीं आया।

रात में सूचना मिलने पर परिवार के लोग तीन पुलिया क्षेत्र पहुँचे, तो लक्की का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

मृतक के पिता का कहना है - तीन लोगों ने मेरे बेटे को घर से बुलाया था। उन्होंने ही मेरे लक्की की हत्या की है। मेरे बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, फिर भी उसे साजिश के तहत मार दिया गया।

PunjabKesariवहीं क्षेत्रवासियों ने बताया कि इलाके में कुछ समय से नशे का अवैध कारोबार चल रहा था। मोहल्ले के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था। उसी दौरान कुछ बदमाशों ने धमकी दी थी कि “जो हमारे खिलाफ बोलेगा, उसे नहीं छोड़ेंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि लक्की की हत्या उसी रंजिश का नतीजा हो सकती है।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

फिलहाल शहर में इस वारदात को लेकर गुस्सा और भय दोनों व्याप्त हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और ऐसी वारदातों पर सख्त कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News